चोरी के चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/blog-post_69.html
अजमेर। लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद मंगलवार को पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी स्मैक और शराब के नशे के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ में चोरों ने 2 वारदात कबूली है, लेकिन डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातों में उनकी लिप्तता सामने आई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिर में मास्टर माइंड बड़ी नागफणी निवासी कैलाश है। जबकि करौली निवासी समय सिंह उर्फ सुमन, डिग्गी बाजार निवासी विनोद और टीकम चंद गवारिया शामिल है। कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र गंगवानी ने बताया कि आरोपी कैलाश जयपुर में जेबतराशी और नकबजनी की एक दर्जन से अधिक वारदात में भी लिप्त है।
सभी आरोपी शादी समारोह में केटरिंग ठेकेदार के पास काम करते हैं। आरोपियों ने सुंदर विलास इलाके में सर्राफा की दुकान से करीब सवा किलो चांदी के जेवर पार किए थे। आरोपियों से चोरी के जेवर बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी गंगवानी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नशेड़ी हैं। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि स्मैक और शराब के नशे की लत पूरी करने के लिए वे चोरी की वारदातें करते थे। दौलत बाग में नशा खोरी करते थे, यहीं पर उन्होंने सुंदर विलास स्थित गणेश ज्वैलर्स की दुकान में वारदात की साजिश रची थी।
27 जुलाई को उन्होंने पहले मिराज मॉल के निकट नशा किया और बाद में रात को सर्राफा की दुकान में वारदात कर सवा किलो चांदी के जेवर और नकदी पार कर दी। इस वारदात के बाद उन्होंने ऋषि घाटी स्थित जनकपुरी मंदिर से बर्तन पार किए थे। पुलिस आरोपियों से चोरी की पुरानी वारदातों के बारे में तफ्तीश कर रही है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिर में मास्टर माइंड बड़ी नागफणी निवासी कैलाश है। जबकि करौली निवासी समय सिंह उर्फ सुमन, डिग्गी बाजार निवासी विनोद और टीकम चंद गवारिया शामिल है। कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र गंगवानी ने बताया कि आरोपी कैलाश जयपुर में जेबतराशी और नकबजनी की एक दर्जन से अधिक वारदात में भी लिप्त है।
सभी आरोपी शादी समारोह में केटरिंग ठेकेदार के पास काम करते हैं। आरोपियों ने सुंदर विलास इलाके में सर्राफा की दुकान से करीब सवा किलो चांदी के जेवर पार किए थे। आरोपियों से चोरी के जेवर बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी गंगवानी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नशेड़ी हैं। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि स्मैक और शराब के नशे की लत पूरी करने के लिए वे चोरी की वारदातें करते थे। दौलत बाग में नशा खोरी करते थे, यहीं पर उन्होंने सुंदर विलास स्थित गणेश ज्वैलर्स की दुकान में वारदात की साजिश रची थी।
27 जुलाई को उन्होंने पहले मिराज मॉल के निकट नशा किया और बाद में रात को सर्राफा की दुकान में वारदात कर सवा किलो चांदी के जेवर और नकदी पार कर दी। इस वारदात के बाद उन्होंने ऋषि घाटी स्थित जनकपुरी मंदिर से बर्तन पार किए थे। पुलिस आरोपियों से चोरी की पुरानी वारदातों के बारे में तफ्तीश कर रही है।