पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी बैठक आयोजित
उन्होंने कहा कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा शहर में भूमिगत केबल डालने के लिए सडकों की खुदाई की गई है, जिसकी पुनः मरम्मत व समतलीकरण कराया जाना आवश्यक है, जिससे आमजन को असुविधा ना हो एवं दुर्घटना की स्थिति ना बने।
उन्होंने कहा कि एवीवीएनएल, सार्वजनिक निर्माण विभाग व अन्य विभाग सडकों की खुदाई से पूर्व अनुमति प्राप्त करें एवं निश्चित समयावधि में कार्य को पूर्ण करावें, जिससे आमजन को असुविधा ना हो। सडकों की खुदाई के पश्चात् समतलीकरण व मरम्मत का कार्य भी किया जाना चाहिए, जिससे दुर्घटनाएं से बचा जा सके।
इस पर एवीवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा वर्षा के मद्देनजर सड़कों की खुदाई के कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है, जिन स्थानों पर खुदाई की गई थी वहां पर समतलीकरण व मरम्मत का कार्य करवा दिया गया है।
कुमार ने अवैध कनेक्शन पर प्रभावी कार्यवाही की बात कहते हुए अवैध कनेक्शनधारियों पर अधिक से अधिक एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही, जिससे जिले में सुचारू पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सके।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में बीते सप्ताह 150 पानी के अवैध कनेक्शन काटे गए है एवं दो प्रकरणों में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। जिले में शहरी क्षेत्रा में टेंकर द्वारा पेयजल परिवहन किया जारी है।
विभाग द्वारा रखरखाव के लिए मिनी शटडाउन लिया गया था, जिसके बाद पुनः सुचारू तौर पर जलापूर्ति की जा रही है। वर्षा के आगामी दौर के बाद पुनः शटडाउन लिया जाएगा, जिससे आमजन को असुविधा ना हो।