विश्व युवा कौशल दिवस होंगे रन फोर स्किल रैली समेत विविध कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस के विविध आयोजन के लिए नोडल अधिकारी प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से रैली समेत विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में जानकारी ली एवं निर्देश दिए।
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर पोस्टर, चार्ट, निबन्ध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन पुरूष व महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया जाएगा। साथ ही 15 जुलाई को प्रातः 9 बजे ‘रन फोर स्किल’ रैली का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें बडी संख्या में छात्रा-छात्राएं भाग लेंगे।
समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अजमेर चौधरी धर्मपाल सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा इस दिन ब्लाॅक स्तर पर कौशल विकास प्रशिक्षण कमली युवाओं का पंजीयन किया जाएगा एवं युवाओं को केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर रैली के मार्ग, पुलिस व्यवस्था आदि के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।