जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, जिसमें कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण स्थान है।
उन्होंने गांवों में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए कहा कि केन्द्र द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण एवं रोजगार मेलों का नियमित आयोजन किया जाना चाहिए, जिससे युवाओं का सर्वांगीण विकास हो सके।
नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के समन्वयक चौधरी धर्मपाल सिंह ने बैठक में पुर्नजागरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंति के मौके पर जिले की 7 पंचायत समितियों के 100 गांवों में पुर्नजागरण यात्राएं निकाली जाएगी। पुर्नजागरण यात्रा के दौरान विभिन्न गांवों से पुर्नजागरण रथ गुजरेंगे जो केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से युवाओं व आमजन को अवगत कराएंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में संचालित 565 युवा मंडलों एव महिला मंडल के माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण, लोककला सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वैच्छिक रक्तदान समेत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
चौधरी ने बताया कि खेल संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत जिला व ब्लाॅक स्तर पर परम्परागत खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे युवाओं का सम्पूर्ण विकास हो सके। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र अजमेर की वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्ययोजना को प्रस्तुत किया गया।
केन्द्र के कार्यालय के लिए नि:शुल्क भूखण्ड आवंटन, कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वच्छता व स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति सदस्यों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।