सिंधी बाल संस्कार शिविर का समापन

Sindhi Bal Shivir Ajmer, श्रीझूलेलाल मंदिर अजमेर, Jhulelal mandir ajmer, सिंधी बाल संस्कार शिविर
अजमेर। शहर के वैशाली नगर में स्थित श्रीझूलेलाल मंदिर में वैशाली सिंधी सेवा समिति एंव भारतीय सिंधु सभा वैशाली नगर इकाई, अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में एंव झूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से 23 मई से 31 मई तक आयोजित सिंधी बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया, जिसका रविवार को समापन हुआ।

महासचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि शिविर का शुुभारंभ मुख्य अतिथि ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के संत स्वरूपदासजी उदासीन, वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी.डी. वरिन्दानी एंव विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष सिंधी समाज महासमिति कवंल प्रकाश किशनानी एंव प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थानी द्वारा ईष्टदेव श्रीझूलेलाल की मूर्ति एंव सिंध के मानचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित एंव पुष्पहार पहनाकर किया गया।

स्वामी स्वरूपदासजी ने कहा कि ऐसी कार्यशाला से युवाओं को अपनी संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलता है, ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन होते रहना चाहिये और महापुरूषों के परिचय से राष्ट्रभक्ति का भाव बढता है। गीत-संगीत की शिक्षा से भी संस्कति को बढ़ावा मिलता है एंव उन्होंने सिंधी भाषा का निरन्तर अभ्यास करनें का आव्हान किया।

शिविर में कुल 80 छात्रों नें भाग लिया। इस कार्यशाला में श्रीकिशन केवलानी द्वारा सिंधुपति महाराजा दाहरसेन के बारे में जानकारी दी गई। मंजू लालवानी एंव द्वारा रोजाना योग सिखाया गया, होतचंद मोरियानी एंव नानकी मनवानी द्वारा गीत-संगीत सिखाया गया, पुष्पा शिवनानी, ज्ञानी मोटवानी एंव हरि चांदवाणी द्वारा सिंधीभाषा, सिंधी ज्ञानवर्धक बातों का प्रशिक्षण दिया गया एंव मोहन तुल्सीयानी द्वारा सिंधी महापुरूषों महात्माओं से सम्बंधित जानकारी दी गई।

समापन पर बच्चों द्वारा सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम, सिंधी भजन/गीत एंव एक सिंधुपति महाराजा दाहर सेन पर नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे यहां उपस्थित लोगों नें बहुत सराहा। अंत में बच्चों को समिति अध्यक्ष जी.डी.वरिन्दानी, कवंलप्रकाश किशनानी द्वारा प्रमाण-पत्र एंव पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2276948850494704353
item