निःशुल्क सिन्धी बाल सभा आयोजित

Sindhi bal sabha ajmer, Ajmer, सिन्धी बाल सभा, अजमेर
अजमेर। वैशाली सिंधी सेवा समिति, वैशाली नगर अजमेर एंव श्रीझूलेलालसेवा मंण्डली के सहयोग से निःशुल्क सिन्धी बाल सभा का आयोजन रविवार को मशहूर गीतकार व साहित्यकार होतचन्द मोरियाणी के नेतृत्व में श्रीझूलेलाल मंदिर चैरसियावास रोड वैशाली नगर में किया गया। महासचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि बाल सभा में आयोजित कार्यक्रम में सीखने आये बच्चों द्वारा इष्ट देव श्रीझूलेलालजी के चित्र के समक्ष ज्योत प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करायाा गया, ताकि बच्चों को मालुम हो सके कि ज्योत कैसे प्रज्जवलित की जाती है।

इस अवसर पर श्रीझूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष नेवंदराम बसरमलानी ने कहा कि सिंधी समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज के प्रति समर्पित होकर सामाजिक हित में कार्य करनें चाहिये। समाजसेवी तुलसी सोनी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में सिंधी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है तथा बच्चों को सिंधी संतो की, सिंधी दिणवारों की सम्पूर्ण जानकारी मिल सकेगी।

इस अवसर पर भगत घनश्याम द्वारा भगवान झूलेलालजी के बारें में पूरी जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि चेटीचण्ड, असूचण्ड क्यों मनाते हैं एवं श्रीझूलेलाल चालिसा आदि की जानकारी दी गई। होतचंद मोरियानी द्वारा सिंधी महापुरूषों के जीवन परिचय, सिंधी गीत संगीत की जानकारी दी गई। मंजू लालवानी, ज्ञानी मोटवानी द्वता धार्मिक आयोजनों जैसे सत्यनारायण की कथा, वीरल भगवान की कथा, गोगडो की कथा एंव थदडी त्योैहार क्यों मनाया जाता है आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस बाल सभा में कुल 60 बच्चों नें भाग लिया।

उपाध्यक्ष शंकर टिलवानी ने बताया कि यह सिंधी बाल सभा हर माह के अंतिम रविवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम में खुशीराम ईसरानी, पुरूषोतम जगवानी, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, पुरूषोतम आसवानी, भैरूमल शिवनानी, महादेव नाथानी, रमेश रायसिंधानी, जयप्रकाश मंधाणी आदि उपस्थित गणमान्य लोगों नें इस कार्यक्रम को सराहा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1831601256184162068
item