डांगावास प्रकरण को लेकर सीआईडी (सीबी) के आईजी ने किया मौका मुआयना
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/05/inspection-by-IG-cid-cb-in-dangawas-matter.html
मेड़ता सिटी। मेड़ता नगर के पास ग्राम डांगावास में प्रकरण को लेकर सीआईडी (सीबी) के आईजी डॉ. गिर्राज लाल मीणा ने सोमवार देर शाम को अपनी टीम के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीआईडी (सीबी) के आईजी डॉ. मीणा ने आज शाम को डांगावास की सरहद में स्थित पांचडोलीयां रोड़ के पास घटना स्थल का मौका मुआयना कर काफी देर तक उन्होने वहां पर मौका मुआयना करते हुए जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर सीआईडी (सीबी) टीम के अति. पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दीक्षित, डीएसपी मोहन सिंह खंगारोत, निरीक्षक श्रीमती वीणा के साथ ही पुलिस एएसपी पी. आर. डूडी, मेड़ता पुलिस थाना प्रभारी भंवर सिंह, एफएसएल टीम नागौर के रामावतार प्रजापति, एमओबी टीम के जगदीश सिंह आदि मौजूद थे।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी डॉ. मीणा ने कहा कि सरकार के स्तर पर सीबीआई को पत्रावली भेजने का निर्णय हो चुका है। पिछले तीन दिनों से हमारी टीम यहां जांच कर रहीं है और फाईल टेकअप कर ली है। वहीं रिमांड पर चल रहे दो आरोपियों से टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। जब तक फाईल सीबीआई में नही जाती तब तक हमारी सीआईडी (सीबी) टीम अग्रिम अनुसंधान जारी रखेगी।
सीआईडी (सीबी) के आईजी डॉ. मीणा ने आज शाम को डांगावास की सरहद में स्थित पांचडोलीयां रोड़ के पास घटना स्थल का मौका मुआयना कर काफी देर तक उन्होने वहां पर मौका मुआयना करते हुए जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर सीआईडी (सीबी) टीम के अति. पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दीक्षित, डीएसपी मोहन सिंह खंगारोत, निरीक्षक श्रीमती वीणा के साथ ही पुलिस एएसपी पी. आर. डूडी, मेड़ता पुलिस थाना प्रभारी भंवर सिंह, एफएसएल टीम नागौर के रामावतार प्रजापति, एमओबी टीम के जगदीश सिंह आदि मौजूद थे।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी डॉ. मीणा ने कहा कि सरकार के स्तर पर सीबीआई को पत्रावली भेजने का निर्णय हो चुका है। पिछले तीन दिनों से हमारी टीम यहां जांच कर रहीं है और फाईल टेकअप कर ली है। वहीं रिमांड पर चल रहे दो आरोपियों से टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। जब तक फाईल सीबीआई में नही जाती तब तक हमारी सीआईडी (सीबी) टीम अग्रिम अनुसंधान जारी रखेगी।