2 करोड़ के पार पहुंचा अमिताभ बच्चन के Facebook लाइक का आंकड़ा

Amitabh Bachchan, Facebook, amitabh bachchan facebook page, Facebook likes of amitabh bachchan, अमिताभ बच्चन, फेसबुक
मुंबई। बॉलीवुड के 'शहंशाह' कहलाने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर हमेशा ही एक्टिव रहते हैं और लोगों में खासे पसंद भी किए जाते हैं। सोशल नेट्वर्किंग साइट फेसबुक पर अमिताभ के पेज को लाइक करने वालों की संख्या 23 मिलियन यानि 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अपने प्रशंसकों को इतनी बड़ी तादाद हासिल कर अमिताभ बहुत रोमांचित हैं।

73 वर्षीय महानायक ने अपने फेसबुक पेज पर लोगों का शुक्रिया करते हुए लिखा, "मुझे इस मुकाम तक पहुँचाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं आपके समर्थन और प्यार के बिना कुछ भी नहीं हूँ।" साथ गई उन्होंने 23 मिलियन का मतलब बताते हुए लिखा कि, "23 मिलियन यानि 2+3 = 5 यानि की फरवरी के महीने का 5वां दिन, जो कि अभिषेक का जन्मदिन है।"

FB 1236 - 23 MILLION !! Followers .. !! Thank you all for this milestone .. would be nothing without your support ..A...
Posted by Amitabh Bachchan on Friday, February 5, 2016

गौरतलब है कि अमिताभ फेसबुक प्रशंसकों की श्रेणी में अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फेसबुक पेज लाइक सलमान खान के पास है, जिनके पेज पर 29 मिलियन लाइक है। उनके पेज को लाइक करने वालों की कुल संख्या 2 करोड़ 94 लाख 47 हजार 71 है।

अपने फेसबुक पेज पर अब तक 2 करॉड 30 लाख 40 हजार 571 लाइक पाने वाले अभिनेता बच्चन अब 'बादशाह' शाहरुख खान और 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान से आगे निकल चुके हैं। शाहरुख़ खान के फेसबुक पेज पर जहाँ 1 करोड़ 73 लाख 82 हजार 964 लाइक हैं, वहीँ आमिर खान के फेसबुक पेज को लाइक करने वालों की संख्या 1 करोड़ 53 लाख 25 हजार 849 है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 1741741850716890162
item