नोटबंदी के बाद इंतजामों व कैशलेस समाज को बढ़ावा देने में अजमेर अव्वल
नीति आयोग तथा इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित डिजीधन मेला कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैशलेस समाज के निर्माण तथा नोटबंदी के बाद किए गए शानदार इंतजामों के लिए अजमेर जिले को देश के प्रथम 5 जिलों में शामिल करते हुए जिला कलेक्टर गौरव गोयल को सम्मानित किया।
अजमेर के साथ ही गुजरात के राजकोट, आंध्रप्रदेश के कृष्णा तथा झारखण्ड के जमशेदपुर और बोकारो जिलों को भी इन्हीं मानकों के आधार पर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगड़िया आदि मौजूद थे।