तो अब किसिंग सीन नहीं देकर बोल्ड इमेज से छुटकारा चाहती है सनी लियोनी

Sunny Leone, Baby Doll, Kissing, Kiss, बेबी डॉल, सनी लियोनी, किसिंग सीन
नई दिल्ली। भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनने वाली 'बेबी डॉल' सनी लियोनी ने अब किसिंग सीन से तौबा कर ली है। कभी पोर्न फिल्मों की स्टार रह चुकी अभिनेत्री सनी लियोनी ने ये ऐलान किया है कि वह अब फिल्मों में किसिंग सीन और कोई भी बोल्ड सीन नहीं करेंगी।

अभिनेत्री सनी लियोनी ने ऐसा फैसला शायद अपनी बोल्ड इमेज से छुटकारा पाने के लिए किया है। सनी के मुताबिक वह फिल्म में उसी इंटीमेट सीन के लिए हां कहेंगी, जिसमें कोई भी किसिंग सीन नहीं हों। गौरतलब है कि सनी लियोनी की अपनी पिछली रिलीज हुई कई फिल्मों में बोल्ड सीन रहे हैं।

खबरों के मुताबिक सनी लियोनी के इस फैसले को लेकर कई निर्माता-निर्देशक दुविधा में पड़ गए हैं, क्योंकि सनी की पहचान ही बोल्डनेस के लिए होती है और उनकी फिल्मों के दर्शक शायद उनकी इसी इमेज को लेकर सिनेमा हॉल तक पहुंचते हैं।

उल्लेखनीय है कि फिल्म 'जिस्म' से अपने बॉलीवुड फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सनी लियोनी ने जितनी भी फिल्में की हैं, उसमें उन्होंने काफी बोल्ड सीन दिए हैं। ऐसे में सनी लियोनी का ये फैसला लोगों के लिए हैरान करने वाला जरूर है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Gossips 4499133154301790129
item