सीमाओं पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई करेंगी आशा भोसले

Asha Bhosle, Singer, Border, Army Force, Soldier, Rajnath Singh, आशा भोसले, भारतीय सीमा, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, केंद्रीय गृह मंत्री, राजनाथ सिंह
नई दिल्ली। हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा के भी अनेक गीतों में अपनी दिलकश आवाज देने वाली मशहूर गायिका आशा भोसले की सुमधुर एवं दिलकश आवाज अब भारतीय सीमा पर भी सुनाई देगी। खबरों के मुताबिक, गायिका आशा भोसले की आवाज जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश की सीमाओं पर सुनाई देने वाली है।

गौरतलब है कि आशा भोसले अब तक फिल्मी और गैर फिल्मी लगभग 16 हजार गानों में अपनी आवाज का जादू घोल चुकी है और इनकी आवाज़ के प्रशंसक पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। अपने इन्हीं प्रशंसकों में से एक भारतीय सीमाओं पर तैनात सैनिकों के लिए अब आशा भोसले सीमावर्ती इलाकों में प्रस्तुति देंगी।

खबरों के मुताबिक आशा भोंसले ने अपनी और से इन भारतीय सीमाओं पर तैनात सैनिकों का मनोरंजन करने का प्रस्ताव दिया है। इस बाबत भारत के केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि हमे यह प्रस्ताव 82 वर्षीय पार्श्व गायिका आशा भोसले ने महाराष्ट्र में आयोजित एक समारोह के दौरान दिया था। आशा जी का यह प्रस्ताव काफी अच्छा व दिल को छू लेने वाला लगा।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आशा भोसले के इस प्रस्ताव के बाद अब हम जल्द ही उनको कुछ अग्रिम सीमा चौकियों पर सितंबर-अक्टूबर में ले जा सकते हैं, जहां तैनात हमारी सेना के जवानों को उनकी प्रस्तुतियों से मनोरंजन के साथ साथ हौसला अफजाई भी की जा सकेगी।

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड की आवाज की दुनिया में आशा भोसले को काफी ऊंचा स्थान प्राप्त है और उन्होंने फिल्मों के साथ ही शास्त्रीय संगीत, गजल और पॉप संगीत जैसे हर क्षेत्र में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है और एक समान सफलता पाई है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Entertainment 3688563447695555732
item