राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नव मतदाताओं का सम्मान
बून्दी। जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन ...

समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव लोकतन्त्र का सबसे बड़ा उत्सव है। इस मौके पर उन्होंने युवा मतदाताओं को बधाई भी दी। साथ ही जिले में सम्पन्न गत विधानसभा आम चुनाव में अधिक मतदान के लिये लोगों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव में बेहत्तर कार्य के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में बून्दी जिले में अधिक से अधिक मतदान बढ़ाने के प्रयास करने पर जोर दिया। समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एक.के. गुप्ता ने युवा मतदाताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए अपने सम्बोधन से जागरूक किया। उन्होंने इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी.एस. सम्पत के संदेश का पठन किया।
समारोह मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नरेश मालव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व बताया तथा युवा मतदाताओं को भविष्य में अपने वोट का प्रयोग बिना किसी लोभ लालच के करने की अपील की।
समारोह में वरिष्ठ अध्यापक कैलाश मयंक ने हाडौती भाषा मे स्वरचित गीत सुण ल्यो रे भाया लोकतन्त्र की पुकार’’ के माध्यम से युवा मतदाताओं में जोश पैदा किया। इसी क्रम में कला जत्था द्वारा ‘‘वोट देवा चला’’ लोकगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। डाइट की छात्रा आकांक्षा सोने ने ‘‘ हम हुए अठारह वर्ष के मतदान हमारा अधिकार’’ कविता सुनाकर सभी श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया।