विधायक रिफाईनरी पर अपनी मंशा तीन दिन के भीतर स्पष्ट करें:प्रजापत
रिफाईनरी के मुद्दे पर कहा हम हर हाल में लेकर रहेंगे बालोतरा। रिफाईनरी हमारा हक है और हम इसें लेकर रहेंगे चाहे हमें इसके लिए पचपदरा से लेकर...
बालोतरा। रिफाईनरी हमारा हक है और हम इसें लेकर रहेंगे चाहे हमें इसके लिए पचपदरा से लेकर जयपुर तक आंदोलन करना पड़े तो हम करेंगे। ये बात पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहीं। प्रजापत ने कहा कि एक महिनें के अंदर धरने का प्रदर्शन की जरूरत क्यों पड़ी क्योकि ये सरकार पचपदरा के साथ भेदभाव कर रहीं है। महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण में रिफाईनरी व मैट्रो के मुद्दे पर जो कहा गया है,उसने कई प्रश्न खड़े कर दिए है। उन्होने कहा कि पचपदरा विधायक यह स्पष्ट करें कि आप रिफाईनरी और पचपदराकी जनता के साथ है या फिर अभिभाषण के साथ। प्रजापत ने पत्रकार वार्ता में विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने विधानसभा में रिफाईनरी का मुद्दा नहीं उठाया बल्कि ये कहा कि रिफाईनरी से खेत खलिहान व नमक की खानें खराब हो जाएगी।
प्रजापत ने कहा कि रिफाईनरी पचपदरा में हीं रहेगी इसके लिए विधायक अमराराम चौधरी से अपना विजन स्पष्ट करने को कहा। उन्होने कहा कि अगर विधायक रिफाईनरी के साथ है तो हम और आम जनता उनका पूरा सहयोग करेंगी अगर नहीं तो हम सडक़ो पर उतरकर आंदोलन की राह पकड़ेंगे। ये सरकार समीक्षा के नाम पर गुजरात की कंपनी रिलायंस व मोदी को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे है जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने रजिस्ट्री पर रोक लगने के मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने हीं अपनी यात्रा के दौरान जमीन घोटालों के आरोप लगाए थे इसलिए पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने कोई गलत काम नहीं होने के नाते ये रोक लगाई थी। पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि रिफाईनरी क्षेत्र में अगर मेरे नाम एक इंच भी जमीन हो तो में सरकार के नाम कर दंूगा और पूर्व मंत्री दिगंबरसिंह के भतीजे के नाम से जमीनें यहा पर है अगर हिम्मत है तो मुख्यमंत्री उन पर कार्रवाई करके दिखाएं। पूर्व विधायक ने पत्रकार वार्ता के दौरान डोडा पोस्त रे परेशान नशेडिय़ों को राहत दिलाने व रजिस्ट्री पर लगी रोक हटानें की मांग करते हुए आम जनता को राहत दिलाने की मांग की। उन्होने कहा कि कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य रिफाईनरी है और हम उसे हर हाल में लेकर रहेंगे और इस बारें में पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी और राजस्थान सरकार से अपनी मंशा स्पष्ट करनें को कहा। उन्होने कहा कि ये सरकार सिर्फ जनता को गुमराह कर रहीं है और इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल भाटी,महामंत्री शंकरलाल सलुदिंया,श्री राम गोदारा,भंवरलाल दाणी,भभूतराम विश्रोई,मोतीराम गोदारा,उम्मेदराम चौधरी,खीमसिंह राजपुरोहित,महेश खारवाल उपस्थित थे।