बाबा ने दिया झुमके दोगुने करने का झांसा, और फिर...
जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर शहर के माणक चौक थाना इलाके में एक ढोंगी बाबा ने एक विवाहिता को उसके सोने के झुमके दोगुने करने के झांसा दे...
एमआई रोड़ मदान खां की गली निवासी फरजाना पत्नी बुन्दू कुरेशी ने पुलिस को बताया कि वो जौहरी बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए गई हुई थी। वहां पर पीड़िता को कुर्ताे पायजामा पहने हुए एक बाबा मिला, जिसने पीड़िता को रोका और परेशान होने की बात कही।
इस पर पीड़िता ढोंगी बाबा की बातों में आ गई। इसके बाद उस बाबा ने पीड़िता को एकांत में ले जाकर एक सिक्के के दो सिक्के बनाकर दिखाया। इस पर ढोगी बाबा ने पीड़िता को उसके सोने के झुमके दोगुने बनाकर देने का झांसा दिया, जिस पर पीड़िता ने दोगुने झुमके पाने के लालच में आकर अपने झुमके उतारकर बाबा को दे दिए।
इस पर ढोगी बाबा ने झुकमे अपने हाथ में लिए और फिर एक अख़बार में लपेटकर पीड़िता को वापस दे दिए और उसे कहा कि वह घर जाकर अखबार खोलकर देखें। इसके बाद जब पीड़िता ने घर पहुंचकर अखबार खोलकर देखा तो उसे उसमें सोने के झुमके नहीं मिले। इस घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनो को दी।
परिजनो ने पीडि़ता को थाने ले जाकर अज्ञात बाबा के बारे में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात बाबा की काफी तलाश की लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नही लग सकी। पुलिस ने बताया कि ढोगी बाबा के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।