लेनदेन को लेकर दो पक्ष भिडे, पथराव व कांच की बोतलें फेंकी

ब्यावर। लेन-देन की बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद से शहर के कसाबान मोहल्ला-वाल्मीकि बस्ती क्षेत्र में रविवार देर रात तनाव की स्थि...

ब्यावर। लेन-देन की बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद से शहर के कसाबान मोहल्ला-वाल्मीकि बस्ती क्षेत्र में रविवार देर रात तनाव की स्थिति पैदा हो गई। समुदाय विशेष के युवकों की तरफ से पथराव किया गया एवं बड़ी तादाद में कांच की खाली बोतलें फेंकी गई।

धारदार हथियारों व सरियों से लैस कुछ युवकों ने सड़क पर खड़े वाहनों को निशाना बनाते हुए तोड़-फोड़ कर डाली, वहीं एक कबाड़ी की दुकान के बाहर खाली बोतलों से भरे टेम्पो को पलट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे माहौल गर्मा गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन मामला गरमाने पर पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हालात काबू में हो पाए। रात 12 बजे तक दोनों पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप जारी रहा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। 

देर रात तक चली समझाइश : विवाद के बाद वाल्मीकि बस्ती में स्थित शिव मंदिर पर सामने वाले पक्ष की ओर से बोतलें फेंके जाने की बात को लेकर बस्तीवासी आक्रोशित हो गए। बाद में दोनों क्षेत्र के बीच स्थित झूलेलाल मंदिर के पास दोनों पक्षों की ओर से आई उग्र भीड़ फिर से आमने-सामने हो गई। पथराव में दो युवक को चोटें आई है। इसको लेकर पुलिस देर रात तक समझाइश में जुटी रही।

एसडीएम भगवती प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश चंद्र जांगिड़, सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव, डीएसपी घनश्याम शर्मा, सिटी थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह नेगी, सदर थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह, जवाजा थाना प्रभारी पारसमल, टॉडगढ़ थाना प्रभारी मनीष वैष्णव, मसूदा थाना प्रभारी भवानी सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी माहौल को शांत करने में जुटे रहे।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4484057833980043914
item