‘आधार’ बनेगा कम आय वालों के लिए मददगार
जयपुर। दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉपोर्रेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) द्वारा स्थापित खण्ड-आधारित हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ...
ऐसे लोग जो वेजनभोगी हैं अथवा खुद का रोजगार है एवं उनकी मासिक आय 5 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक हैं, उन्हें आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड होम लोन देकर उनका सपना साकार करने में उनका मददगार बनेगा।
अपनी 7 शाखाओं के जरिए आधार हब-एन-स्पोक मॉडल के जरिए प्रदेश के जिन 21 स्थानों सीकर, झुंझुनूं, चुरू, दौसा, अजमेर, नागौर, बाड़मेर, सिरोही, बालोतरा, जालौर, पाली, श्रीगंगानगर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, बुंदी, बांरा, भिवाड़ी, निमराना और चित्तौडगढ़ जैसे शहरों तक पहुंचेगा।
इस मौके पर आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एमडी व सीईओ हर्षिल मेहता ने कहा, ‘भारत के कम आय वाले परिवारों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अभी भी वित्तपोषण सुविधाओं का लाभ ले पाना मुश्किल है। अधिकांश वित्तीय संस्थानों द्वारा उन्हें लाभप्रद लक्षित खण्ड के रूप में नहीं देखा जाता है।
वर्ष 2011 में शुरूआत के बाद से आधार निम्न आय उपभोक्ताओं को होम लोन उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाने के प्रति वचनबद्ध रहा है। आठ राज्यों से मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया के चलते, आधार राजस्थान में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए उत्सुक है।