निकाय चुनाव : 46 निकायों के लिए मतगणना मंगलवार को
जयपुर। राजस्थान के 46 निकायों में हुए मतदान के बाद कल मंगलवार को मतगणना होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना के दौरान...
प्रदेश में 46 निकायों के 1681 वार्ड पार्षदों के लिए 7392 उम्मीदवार मैदान में खड़े हुए थे, जिनके भाग्य का फैसले मतदाताओं ने ईवीएम में बंद किया था। मंगलवार को होने वाली मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना में बैठने वाले प्रत्याशियों के एजेंट व कर्मचारियों को सुबह 6 बजे तक मतगणना स्थल पर प्रवेश करना होगा। मतगणना के बाद 26 नवंबर को अध्यक्ष पदों के लिए और 27 नवंबर को उपाध्यक्षों पदों के लिए चुनाव होंगे।
निर्वाचन विभाग के अनुसार इन निकायों के मतदान की मतगणना के लिए विभिन्न निकायों के लिए विभिन्न टेबलें लगाई गई हैं। मतगणना के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल के अनुसार जयपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना कॉमर्स कालेज में की जाएगी।
इसके लिए जयपुर नगर निगम के 9। वार्डों की मतगणना के लिए 166 टेबलों की व्यवस्था की गई हैं। इसी तरह अन्य निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद के चुनाव की मतगणना के लिए भी प्रबंध किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) कृष्ण कुणाल ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश करने वाले लोगों को अलग-अलग रंग के प्रवेश पत्र दिए हैं।
मतगणना एजेंट को पीले रंग, मतगणना पर्यवेक्षक को नीले रंग व मतगणना सहायकों को हरे रंग का प्रवेश पत्र दिया गया है। मतगणना व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को सफेद रंग का प्रवेश-पत्र दिया गया है। वहीं मतगणना व्यवस्था में भोजन, विद्युत व अन्य व्यवस्थाओं में लगे निजी ठेकेदार के कार्मिकों को भी सफेद रंग का प्रवेश पत्र दिया है।
उल्लेखनीय है कि गत 22 नवम्बर को प्रदेशभर में 46 निकायों मे छह निगम, 22 नगर पालिका एवं 18 नगर परिषदों के साथ 12 निकायों में 13 वार्डों में उपचुनाव हुआ था।