वसुंधरा राजे ने किए मंत्रियों को विभाग वितरित
गुलाबचंद कटारिया को मिला गृह विभाग, सराफ से शिक्षा व गजेन्द्र से ऊर्जा छीनी जयपुर। मुख्यंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को अपने मंत्रीमंडल...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/portfolio-of-ministers-in-vasundhara-raje-cabinet.html
गुलाबचंद कटारिया को मिला गृह विभाग, सराफ से शिक्षा व गजेन्द्र से ऊर्जा छीनी
जयपुर। मुख्यंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को अपने मंत्रीमंडल में विसतार करने के बाद आज सभी मंत्रियों को उनके विभागों को वितरण कर दिया है, जिसमें उन्होंने व्यापक फेरबदल कर गुलाब चंद कटारिया को गृह विभाग सौंपा गया है और कालीचरण सराफ से शिक्षा और गजेन्द्र सिंह से ऊर्जा विभाग वापस ले लिया है।
आज हुए विभागों के वितरण के अनुसार कटारिया को गृह और न्याय विभाग, होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा, जेल तथा आपदा प्रबंधन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। नए मंत्री सुरेन्द्र गोयल को पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है।
राजेन्द्र सिंह राठौड को उनके मौजूदा विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं संसदीय मामलात विभागों को बरकरार रखते हुए विधि, मंत्रिमण्डल सचिवालय, निर्वाचन एवं वक्फ विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही कालीचरण सराफ से प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग वापस लेकर वासुदेव देवनानी को दे दिया गया है। सराफ के पास अब तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं संस्कृत विभाग रहेंगे।
प्रभु लाल सैनी का कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य और गौपालन विभाग बरकरार रखा गया है। नंदलाल मीणा को जनजातीय क्षेत्र विकास विभाग, गजेन्द्र सिंह खींवसर को उद्योग, अप्रवासी भारतीय, राजकीय उपक्रम, डीएमआईसी, युवा मामले एवं खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
यूनुस खान को लोक निर्माण एवं परिवहन विभाग, सुरेन्द्र गोयल को पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजपाल सिंह शेखावत को नगरीय विकास विभाग, डॉ. रामप्रताप को जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास और जल उपयोगिता विभाग, किरण माहेश्वरी को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग सौंपा गया है।
अरूण चतुर्वेदी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अल्पसंख्यक मामलात, राजस्थान राज्य मोटर गैराज, सामान्य प्रशासन, सम्पदा, मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग। हेमसिंह भड़ाना को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, अजय सिंह किलक को सहकारिता विभाग, अमराराम को राजस्व, कॉलोनाईजेशन, जयपुर क्षेत्र, कृष्णेन्द्र कौर दीपा को कला संस्कृति, पुरातत्व, पर्यटन। वासुदेव देवनानी को प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजकुमार रिणवा को खान, वन एवं पर्यावरण विभाग, अनिता भदेल को महिला एवं बाल विकास विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को श्रम नियोजन, कारखाना बॉयलर, पुष्पेन्द्र सिंह को ऊर्जा विभाग, बाबूलाल वमार् को परिवहन विभाग, जीतमल खांट को जीएडी,मोटर गैराज, मुद्रण-लेखन, अर्जुनलाल गर्ग को विधि एवं विधिक कार्य, विधि परामर्शी, संसदीय मामलात, केबिनेट सचिवालय, निर्वाचन विभाग तथा ओटाराम देवासी को गौ-पालन और देवस्थान विभाग दिया गया है।