राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश सीटों में 25 प्रतिशत वृद्धि
उन्होंने बताया कि इसके लिए छात्र-छात्राओं को प्रवेश के आवेदन के लिए नवीन फाॅर्म नहीं भरने होंगे। महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए लम्बित आवेदन पत्रों के आधार पर ही विद्यार्थियों को प्रवेश प्रदान किया जाएगा। सराफ ने बताया कि प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न संकायों में प्रवेश के अंतर्गत विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों में पूर्व में प्रवेश सूची में नाम आने के बाद किसी कारण से जिन विद्यार्थियों द्वारा शुल्क नहीं जमा करवाया जा सका है, उन्हें भी शुल्क जमा करवाने का अवसर प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं।