1799 रुपए में 3G फोन के साथ 1200 मिनट फ्री
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने पेनटेल टेक्नालाजीज के साथ मिलकर बेहद लो बजट वाले यूजर्स के लिए शुरुआती फोन ‘भ...
इस फोन पर इंटरनेट एक्सेस और वीडियो डाउनलोड भी किए जा सकते हैं। यह फोन 3G सुविधा देता है। इसके अलावा कंपनी ने दो टैबलेट भी लॉन्च किए हैं। ‘भारतफोन’ कम कीमत में बेहतरीन विकल्प हो सकता है। 3 इंच की स्क्रीन के साथ इस फोन में डुअल सिम फीचर भी है। इसके साथ यह इंटरनेट रेडी फोन भी है।
इसमें ई-गवर्नेंस फीचर्स भी है जैसे- मोबाइल बैंकिंग, टेली- मेडिकल केयर आदि। ‘भारतफोन’ में 1800 mAh की बैटरी है जो करीब 8 घंटे तक चलती है। इसकी बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 15 दिनों का है। यह हैंडसेट खासतौर पर लोकल मार्केट और भारतीय गांवों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
‘भारतफोन’ के अलावा BSNL ने 7 इंच का टैबलेट BSNL PENTA Smart PS501 भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसके साथ 300 मिनट फ्री टॉक-टाइम देने की घोषणा भी की है। यह एंड्रॉइड टैबलेट मल्टिपल यूजर इंटरफेस (एक से ज्यादा यूजर एक समय पर) की सुविधा भी देता है।
पहले से ही एंटीवायरस की सुविधा के साथ यह टैबलेट होम शॉप 18 पर भी उपलब्ध है। 15 GB की क्लाउड स्टोरेज के साथ BSNL का यह टैबलेट 4 GB की इंटरनल स्टोरेज देता है। इसमें मोशन टेक्स्टिंग और गेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इसी के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है।
‘भारतफोन’ और टैबलेट के अलावा BSNL ने स्मार्टफोन भी लांच किया है, जिसे PS650 का नाम दिया गया है। इसकी कीमत 7999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.5 इंच की है। इसकी बैटरी 2500 mAh की है, जो 100 घंटे का सपोर्टिंग टॉक-टाइम देती है।