अमिताभ की ख्वाईश, अपने पिता का निभाऊं किरदार
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक बिग बी की ख्वाईश है कि किसी फ़िल्म में वे अपने पिता हरिवंशराय बच्चन का किरदार निभाए। एक समारोह में भाग लेन...
एक समारोह में भाग लेने आए अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनकी ख्वाईश है कि अगर उन्हें अवसर मिलता है तो वह सिल्वर स्क्रीन पर अपने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन का किरदार निभाना चाहेंगे।
पेग्विन प्रकाशन के सातवें वार्षिक व्याख्यान समारोह में हिस्सा लेने यहां आए अमिताभ बच्चन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर मुझे अवसर मिलता है तो मैं अपने पिता की भूमिका निभाना चाहूंगा। साहित्य को जिंदगी का अहम हिस्सा मान रहे अमिताभ ने खुद की आत्मकथा लिखने से इंकार किया।
अमिताभ बच्चन जब अपना संबोधन देने स्टेज पर आये तब उनके हाथ में किताबें थी और उनमें कई बुकमार्क लगे हुए थे। वह गहरे नीले रंग का सूट पहने हुए थे। इस मौके पर अमिताभ ने अपने पिता की बहुचर्चित कविता ‘मधुशाला’ का पाठ किया।
इस दौरान अमिताभ बेहद भावुक हो गए और अपनी युवावस्था के दिनों को याद करते हुए कहा कि एक बार मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया था और अपने पिता से पूछ बैठा था कि आपने मुझे क्यों पैदा किया है। इस पर मेरे पिता ने कहा कि उन्होंने या उनके बाप-दादाओं ने तो अपने पिता से यह सवाल नहीं पूछा था।