'जय गंगाजल' के दूसरे ट्रेलर में दबंग आईपीएस अधिकारी के रूप में दिखीं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका 'जय गंगाजल' में सिर्फ दमदार एक्शन सीन करते हुए ही नजर नहीं आएंगी। फिल्म में उन्हें बेहतरीन डायलॉग्स भी दिए गए हैं, जिन पर थिएटर्स में खूब तालियां और सीटियां सूनने को मिलेगी।
प्रियंका का एक डायलॉग है- 'जिस वर्दी को आप रखैल समझते हैं, वही वर्दी आपको एक दिन गिरफ्तार करेगी और खींचकर ले जाएगी आपको उसी जनता के सामने जिसका आप बलात्कार करते है।'
प्रकाश झा 'जय गंगाजल' में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ वह इसमें एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए भी नजर आएंगे। फिल्म के पहले ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब दूसरा ट्रेलर भी काफी दमदार है। ऐसे में फिल्म के लिए लोगों की उत्सुकता बढऩा लाजिमी है। गौरतलब कि फिल्म 4 मार्च को रिलीज हो रही है।