दो बार कटौती के बाद, पेट्रोल-डीजल के दाम में 3.96 और 2.37 रुपये का इजाफा
पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 63.16 रुपये और डीजल 50.57 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इंडियन ऑयल के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई वृद्धि के चलते पेट्रोलियम पदार्थों में तेजी आई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 1 अप्रेल को ही पेट्रोल के दाम में 49 पैसे और डीजल के दाम में 1.21 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। लेकिन एलपीजी के दाम में 11 रूपए की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद 15 अप्रेल को पेट्रोल के दाम में 80 पैसे और डीजल के दाम में 1.30 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी।