दो बार कटौती के बाद, पेट्रोल-डीजल के दाम में 3.96 और 2.37 रुपये का इजाफा

patrol diesal, patrol diesal price hiked, patrol price, diesal price, पेट्रोल-डीजल, पेट्रोल-डीजल के दाम इजाफा
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में दो बार कटौती किए जाने के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी किए जाने का फैसला किया है, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमशः 3.96 और 2.37 रुपये का इजाफा किया गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी किए जाने के बाद नई कीमतें गुरूवार को मध्य रात्रि से लागु हो गई है।

पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 63.16 रुपये और डीजल 50.57 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इंडियन ऑयल के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई वृद्धि के चलते पेट्रोलियम पदार्थों में तेजी आई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 1 अप्रेल को ही पेट्रोल के दाम में 49 पैसे और डीजल के दाम में 1.21 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। लेकिन एलपीजी के दाम में 11 रूपए की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद 15 अप्रेल को पेट्रोल के दाम में 80 पैसे और डीजल के दाम में 1.30 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 1998452430342199096
item