बालोतरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोतरा ईकाई ने शनिवार को स्थानिय कन्या महाविद्यालय में प्रदेशव्यापी चलाएं जाने वाले मतदाता जागरूकत...
बालोतरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोतरा ईकाई ने शनिवार को स्थानिय कन्या महाविद्यालय में प्रदेशव्यापी चलाएं जाने वाले मतदाता जागरूकता अभियान एवं मतदाता पंजियन के पोस्टर का विमोचन किया। जिला सह संयोजक भवानीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कन्या महाविद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य एम एल मोदी सहित कॉलेज के स्टॉफ व छात्र संघ अध्यक्ष रविना मेहता,उपाध्यक्ष नीता करणौत,महासचिव सीता परिहार,पूजा,वंदना,संगठन मंत्री भोजराजङ्क्षसह सहित कॉलेज की छात्राओं ने एबीवीपी द्वारा चलाएं जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए विमोचन किया। संगठन मंत्री ने मतदाता पंजीयन करवाने तथा मतदान करने के विषय पर कहा कि युवा ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाकर मजबूत लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाएं। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने में सभी कार्यकर्ता उनका सहयोग करें।
आज स्टॉल लगाकर एबीवीपी करेगी मतदाता पंजीयन
एबीवीपी आज शहर के डाक बंगला के आगे स्टॉलल लगाकर मतदाता पंजीयन कर मतदाताओं को जागरूक करेंगी। नगर मंत्री रविंद्रसिंह राजुगरू ने बताया कि नए मतदाताओं को अपना नाम जुड़वाने व अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए अधिकाधिक भाग लेने का आह्वान किया।