नेपाल भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री की नि:शुल्‍क ढुलाई करेगी भारतीय रेलवे

Nepal earthquake, Nepal, earthquake, Indian Railway, भारतीय रेलवे, नेपाल भूकंप
नई दिल्ली। हाल ही में नेपाल में आए भूकम्प के बाद वहां के बिगड़े हालातों के मद्देनजर भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए भेजी जाने वाली राहत सामग्री की भारतीय रेलवे के लिए निःशुल्क ढुलाई की जाएगी। भारतीय रेलवे ने इसके लिए कुछ शर्तों का प्रावधान किया है, जिनके तहत राहत सामग्री की ढुलाई निःशुल्क की जाएगी।

बिहार के रक्‍सौल से कोचिंग रेलगाडि़यों के जरिए विभिन्‍न सरकारी संगठनों/सरकारी सहायता प्राप्‍त एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और किसी अन्‍य संगठन द्वारा बुक की गई राहत सामग्री की ढुलाई को सुगम बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने एक विशेष मामले के तहत यह निर्णय लिया है कि निम्‍नलिखित शर्तों के मुताबिक राहत सामग्री की नि:शुल्‍क बुकिंग की जायेगी।

विभिन्‍न सरकारी संगठनों/सरकारी सहायता प्राप्‍त एजेंसियों, एनजीओ और किसी अन्‍य संगठन द्वारा संबंधित खेप की बुकिंग की जायेगी और इसे रक्‍सौल जिले (बिहार) के जिलाधीश के सुपुर्द किया जायेगा और इसके लिए शर्त यह होगी कि इस तरह से ढोई जाने वाली राहत सामग्री को नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के बीच वितरित किया जायेगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 2173405876969324215
item