नेपाल भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री की नि:शुल्क ढुलाई करेगी भारतीय रेलवे
बिहार के रक्सौल से कोचिंग रेलगाडि़यों के जरिए विभिन्न सरकारी संगठनों/सरकारी सहायता प्राप्त एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और किसी अन्य संगठन द्वारा बुक की गई राहत सामग्री की ढुलाई को सुगम बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने एक विशेष मामले के तहत यह निर्णय लिया है कि निम्नलिखित शर्तों के मुताबिक राहत सामग्री की नि:शुल्क बुकिंग की जायेगी।
विभिन्न सरकारी संगठनों/सरकारी सहायता प्राप्त एजेंसियों, एनजीओ और किसी अन्य संगठन द्वारा संबंधित खेप की बुकिंग की जायेगी और इसे रक्सौल जिले (बिहार) के जिलाधीश के सुपुर्द किया जायेगा और इसके लिए शर्त यह होगी कि इस तरह से ढोई जाने वाली राहत सामग्री को नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के बीच वितरित किया जायेगा।