50 हजार रुपए की रिश्वत लेते तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार

पोकरण। ग्राम पंचायत रामदेवरा में अतिक्रमण नहीं हटाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पोकरण तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई गुरूव...

Bribry, Bribe, रिश्वत
पोकरण। ग्राम पंचायत रामदेवरा में अतिक्रमण नहीं हटाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पोकरण तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई गुरूवार की रात्रि को अपने निवास स्थान पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

परिवादी जुगत सिंह पुत्र  बीजराज सिंह तंवर निवासी रामदेवरा ने बताया कि ग्राम पंचायत रामदेवरा में खेतेश्वर धर्मशाला के पास स्थित भूखंड पर किए गए अतिक्रमण को लेकर पूर्व में तहसीदार बद्रीनारायण विश्नोई द्वारा काफी परेशान किया गया। इसके साथ ही उसके द्वारा एक लाख रुपए रिश्वत मांगी गई। परिवादी द्वारा पूर्व में 50 हजार रुपए दिए। लेकिन और रुपए मांगने पर परिवादी ने एसीबी जोधपुर में इस संबंध में शिकायत की।

डीसीपी चन्द्रप्रकाष शर्मा ने बताया कि परिवादी जुगतसिंह द्वारा तहसीलदार के संबंध में रिश्वत लेने की शिकायत की। जिसका सत्यापन करवाने पर शिकायत सही पाई गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए गुरूवार की शाम को तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई। एसीबी की टीम द्वारा देर शाम तक तहसीलदार के निवास स्थान की तलाशी ली।

डीसीपी ने बताया की पूर्व में लिए गए 50 हजार भी प्राप्त किए गए हैं। टीम के अधिकारियों द्वारा तहसीलदार से पूछताछ करके जोधपुर ले गई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3666817508985624404
item