15वीं वर्षगांठ मना रहा है गूगल

सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने अपनी 15वीं वर्षगांठ के मौके पर अतीत के गलियारों में कदम रखा। साथ ही मुख्य सर्च इंजन को और बेहतर बनाने की घोषणा ...

सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने अपनी 15वीं वर्षगांठ के मौके पर अतीत के गलियारों में कदम रखा। साथ ही मुख्य सर्च इंजन को और बेहतर बनाने की घोषणा की।

कंपनी ने संवाददाताओं को उस जगह -सुजैन वोज्सिकी का कैलिफोर्निया स्थिति मेनलो पार्क में स्थित गैराज- की यात्रा कराई जहां से इसकी शुरूआत हुई थी। यहीं पर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने 1998 में गूगल पर काम करना शुरू किया। वोज्सिकी फिलहाल गूगल के उपाध्यक्ष हैं।

विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हो चुकी गूगल सिर्फ अतीत की उपलब्धियों से खुश नहीं है। इसने मुख्य सर्च ईंजन के उन्नयन और विभिन्न तरह के उपकरणों में इसके उपयोग के नए तरीकों की घोषणा की।

गूगल ने कहा कि 1998 से प्रौद्योगिकी की दुनिया नाटकीय तरीके से बदली है और इसके सर्च ईंजन में लगातार सुधार हुआ है। जब कोई ख़ास दिन हो तब गूगल डूडल के जरिए उस दिन का उत्साह मनाने वाला गूगल इस मौके पर डूडल मनाने में पीछे रहने वाला नहीं, अपनी गूगल अपनी 15वीं वर्षगांठ के ख़ास मौके पर गूगल डूडल के जरिए अपनी इस ख़ुशी को पूरी दुनिया के साथ साझा कर रहा है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 2882424378838204869
item