हत्या के आरोप में कस्टम अधीक्षक सहित तीन गिरफ्तार
जयपुर। हरमाडा इलाके में पिछले दिनों बोरी में मिले नरकंकाल के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक कस्टम अधीक्षक सहित तीन लोगों को हत्या के आ...
पुलिस आरोपी मृतक की पत्नी, कस्टम विभाग के अधीक्षक कैलाश मीणा और अली मोहम्मद को गिरफ्तार कर पूछताछ कर ही है। आरोपी पत्नी और मृतक महेन्द्र के जीजा कैलाश के अवैध संबंध थे।
ऐसे में आरोपी पत्नी ने अपने पति महेन्द्र की हत्या करने के लिए कैलाश व अली मोहम्मद के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। डीसीपी कैलाश विश्नोई ने बताया कि हरमाड़ा के सेवापुरा गांव के पास एक सुनसान प्लाट में बोरी में नरकंकाल मिला था। नर कंकाल की जांच किए जाने पर पहनी हुई पेंट से मृतक का आईडी कार्ड मिला, जिसमें मृतक की शिनाख्त महेन्द्र कुमार मीणा के रूप में हुई।
महेन्द्र कस्टम विभाग में कांस्टेबल था। शव करीब पांच-छह माह पुराना था। महेन्द्र की विद्याधरनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज थी। महेन्द्र को अंतिम बार उसके जीजा कैलाश के साथ देखा गया था। जांच में सामने आया कि महेन्द्र की हत्या करने के लिए कैलाश ने अपने परिचित यूपी निवासी अली मोहम्मद उर्फ प्यारे को पांच लाख रुपए की सुपारी दी थी।