राजीव महर्षि बने मोदी की सरकार में वित्त सचिव
नई दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव राजीव महर्षि को मंगलवार को वित्त सचिव नामित किया गया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश...
महर्षि को पिछले महीने अपने ही बैच के अधिकारी अरविंद मायाराम के स्थान पर आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव नियुक्त किया गया था जिन्हें पहले पर्यटन और फिर अल्पसंख्यक विभाग भेज दिया गया। मायाराम वित्त और आर्थिक मामलों के सचिव दोनों का ही पदभार संभाल रहे थे। उनकी नियुक्ति संप्रग सरकार ने की थी। महर्षि उन चार सचिवों में सबसे वरिष्ठ हैं जो वित्त मंत्रालय में व्यय, राजस्व, वित्तीय सेवा और विनिवेश विभाग का जिम्मा संभाल रहे हैं।
मानदंड के मुताबिक वित्त मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ सचिव को वित्त सचिव बनाया जाता है। केंद्र ने पिछले सप्ताह नौकरशाही में भारी फेर-बदल किया था और वित्तीय सेवाओं के सचिव गुरदयाल सिंह संधू की जगह पर 1981 बैच के गुजरात केडर के आईएएस अधिकारी हंसमुख अधिया को नियुक्त किया। फिलहाल, शक्तिकांत दास राजस्व और रतन पी. वटल व्यय सचिव हैं।