संदिग्ध ISI एजेंट ने जताई संसद, राजपथ और मेट्रो पर हमले की संभावना
ख़बरों के मुताबिक इसके साथ ही उसने संसद भवन, राजपथ और दिल्ली मेट्रो पर हमला होने की संभावना भी जताई है। गौरतलब है कि एजाज को पिछले सल्ल 27 नवंबर को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारियों के अनुसार मूलतः पुणे के रहने वाले तकनीकी एक्सपर्ट जासूस एजाज ने पूछताछ में उसने खुफिया जानकारी आईएसआई को भेजने की बात कबूली है। तलाशी के वक्त एजाज के पास से दिल्ली मेट्रो का स्मार्ट कार्ड, बैंक का एटीएम, सिम कार्ड, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, और फर्जी जानकारियों पर बने आधार कार्ड समेत कुछ विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई।
उसके पास से भारतीय सेना से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और नक्शे भी बरामद हुए हैं। एजाज ने दिल्ली मेट्रो में सफर भी किया और संसद भवन की रैकी की। बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है और वह आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था।