अब अमेरिका में महसूस हुआ 4.5 तीव्रता वाले भूकंप का झटका
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार शनिवार रात को नौ बजकर ग्यारह मिनट पर करीब आठ किलोमीटर की गइराई पर 4.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महूसस किया गया।
गौरतलब है कि इससे पूर्व सोमवार को भी इसी अपतटीय क्षेत्र में 4.9 तीव्रता का भूकप के झटके समेत इस सप्ताह में भूकम्प के कई झटके महसूस किए जा चुके हैं।