आदर्श घोटाला मामले में रिपोर्ट खारिज करने पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
नागपुर। आदर्श घोटाला मामले की रिपोर्ट को प्रदेश सरकार द्वारा खारिज करने के विरोध में नागपुर शहर अध्यक्ष आमदार कृष्णा खोपड़े ने मुख्यमंत्र...
इस मौके पर आमदार विकास कुंभारे, राजेश बागड़ी, संदीप जोशी, प्रवीण दटके, उपमहापौर जैतून बी पटेल महामंत्री प्रभाकर येवले, प्रमोद पेंडके, कोषाध्यक्ष चेतना टांक, विदर्भ के संगठन मंत्री डा उपेन्द्र कोठेकर, संगठन मंत्री श्रीकांत देशपांडे, शहर उपाध्यक्ष अब्दुल कदीर, गुड्डू त्रिवेदी, बाल्या बोरकर, योगेश साहू, अशफाक पटेल, नीता ठाकरे, कल्पना पांडे, डा, कीर्तिदा अजमेरा, रश्मि फड़नवीस, मनीषा कोठे, रंजना हरड़े, अलका शेरकुले, सुनीता येरने, वर्षा पेकड़े, जीतेन्द्र ठाकुर,राहुल खंगार,सुरेन्द्र यादव,समेत कई कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री के विरोध में नारे लागते हुए पुतले का दहन किया।