क्ले क्राफ्ट ने पेश किया 2014 का मग कैलेंडर
जयपुर। भारत के तेजी से बढ़ते बोन चायना व सेरामिक टेबलवेयर के निर्माता और खुदरा विक्रेता क्ले क्राफ्ट इंडिया ने 2014 का मग कैलेंडर पेश कि...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/12/clay-craft-introduces-to-mug-calendar-2014.html
जयपुर। भारत के तेजी से बढ़ते बोन चायना व सेरामिक टेबलवेयर के निर्माता और खुदरा विक्रेता क्ले क्राफ्ट इंडिया ने 2014 का मग कैलेंडर पेश किया है। नया साल में अपनों के साथ खुशियां मनाने का सबसे अच्छा अवसर होता है। ऐसे में किसी अपने को कोई यादगार भेंट देने से खुशियां और बढ़ जाती है।
क्ले क्राफ्ट इंडिया के 2014 के यह मग कैलेंडर फाइन बोन चाइना एवं सिरेमिक से बनाये जाते है और यह कैलेंडर मग में आप अपने अच्छे-बुरे दिनों के साथ-साथ आप की रोजाना कि कॉफी का मजा लेकर पूरे साल को यादगार बना सकते है। एस तरह के मग कैलेंडर कंपनी हर साल पेश करती है। इस मग कैलेंडर पर उपभोक्ता अपनी पसंद के अनुसार कंपनी लोगो, नाम, डिज़ाइन इत्यादि प्रिन्ट करा सकते है।
कई व्यक्तिगत एवं कॉर्पोरेट उपभोक्ता इस मग कैलेंडर को भेंट करने के उद्देश्य से ऑर्डर करते है। विभिन्न कलर और आकार कैलेंडर मग कि यह श्रंखला 125 रुपए से 500 रुपए तक उपलब्ध है। यह सिरेमिक कैलेंडर मग में जनवरी से दिसंबर महीने के साथ-साथ सार्वजनिक छुट्टियों कि सूचि भी प्रिंट कि गई होती है।
क्ले क्राफ्ट इंडिया के 2014 के यह मग कैलेंडर फाइन बोन चाइना एवं सिरेमिक से बनाये जाते है और यह कैलेंडर मग में आप अपने अच्छे-बुरे दिनों के साथ-साथ आप की रोजाना कि कॉफी का मजा लेकर पूरे साल को यादगार बना सकते है। एस तरह के मग कैलेंडर कंपनी हर साल पेश करती है। इस मग कैलेंडर पर उपभोक्ता अपनी पसंद के अनुसार कंपनी लोगो, नाम, डिज़ाइन इत्यादि प्रिन्ट करा सकते है।
कई व्यक्तिगत एवं कॉर्पोरेट उपभोक्ता इस मग कैलेंडर को भेंट करने के उद्देश्य से ऑर्डर करते है। विभिन्न कलर और आकार कैलेंडर मग कि यह श्रंखला 125 रुपए से 500 रुपए तक उपलब्ध है। यह सिरेमिक कैलेंडर मग में जनवरी से दिसंबर महीने के साथ-साथ सार्वजनिक छुट्टियों कि सूचि भी प्रिंट कि गई होती है।