पिथाणी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक से सम्मानित
बालोतरा। राष्ट्रीय स्तर पर बैंगलोर में राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान (एनआईएफसी) द्वारा आयोजित फैशन तकनीकी संस्थान कागड़ा के छात्र राजदीप...
के छात्र राजदीप पिथाणी को फोटो ग्राफी में राष्ट्रीय स्तर पर संपूर्ण भारत वर्ष में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। सहायक लेखा अधिकारी में सेवारत बृजमनोहर पिथाणी एवं पंकज पिथाणी ने बताया कि राजदीप को बचपन से ही कुछ अलग से कर दिखाने की चाह रखने वालों राजदीप का अखिल भारत में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एनआईएफटी कागड़ा में आज तक पष्चिमी राजस्थान राज्य से एक मात्र इसी का चयन हुआ था। राजदीप का संपूर्ण भारत में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर उसके परिवारजनों एवं मित्रगणों ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर बैंगलोर से बालोतरा पहुंचने पर रेल्वे स्टेषन पर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया एवं परिवारजन एवं मित्रजनों ने बताया कि राजस्थान प्रदेष एवं सीमावर्ती जिले बाड़मेर के लिए सम्मान एवं गौरव की बात है। उसने राष्ट्रीय स्तर पर बालोतरा का नाम रोशन किया।