अमेरिका के टेक्सास शहर में अंधाधुंध फायरिंग से 1 महिला के मौत, कई घायल
ऑस्टिन के पुलिस विभाग ने अपने अधिकारिक फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर कहा कि, 'तड़के तीन बजे गोलीबारी की घटनाएं हुईं। पुलिस का कहना है कि आधे घंटे बाद घटनास्थलों को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे इलाके से दूर रहे।
पुलिस विभाग ने अपने फेसबुक पेज पर लोगों से अपील की है कि, 'यदि किसी के पास फायरिंग की घटना का ऐसा वीडियो, जिसमें फासरिंग के बारे में जानकारी मौजूद हो, तो विभाग की मेल आईडी पर मेल करें। पेज पर कहा गया है कि पुलिस विभाग के मुखिया मीडिया से इस बारे में स्थानीय समयानुसार साढ़े 4 बजे बात करेंगे।
पुलिस ने लिखा कि घटनास्थल से लोगों को दूर रहने के लिए कहा गया है। एक स्थानीय अखबार ने अपनी वेबसाइट पर ऑस्टिन-ट्रैविस काउंटी इमर्जेंसी मेडिकल सर्विसेस एजेंसी के हवाले से महिला की मौत की खबर लिखी है। KXAN नामक लोकल रेडियो स्टेशन के मुताबिक, घटनास्थल पर गोलीबारी से घायल हुए लोग देखे गए।
Austin | Texas | Texas Shooting | Austin Shooting | Multiple Victims Reported | अमेरिका | टेक्सास | ऑस्टिन | अंधाधुंध फायरिंग