एलिसा मिलानो की प्रेग्नेंट होने की चाहत

वाशिंगटन। हॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस एलिसा मिलानो अपना परिवार बढ़ाना चाहती हैं। हाल ही में मिलानो ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके...

वाशिंगटन। हॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस एलिसा मिलानो अपना परिवार बढ़ाना चाहती हैं। हाल ही में मिलानो ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बेटे मिलो के साथ खेलेने के लिए उसका कोई भाई या बहन होनी चाहिए।

पीपुल डॉट काम के मुताबिक मिलानो चाहती हैं कि उनके बेटे को भाई या बहन का सुख मिले और उसकी जिंदगी मजे में बीते जैसे खुद उनकी अपने भाई कॉरी के साथ बीती थी।


एलिसा ने कहा कि मेरा भाई कॉरी और मैं एक दूसरे के बेहद करीब हैं, आज भी हम दोनों में बेहद प्यार है इसलिए मैं चाहती हूं कि मेरे बेटे को भाई या बहन का प्यार मिले। गौरतलब है कि मिलानो ने डेविड बुगलियारी से विवाह किया है और 2011 में एक बेटे मिलो की मां बनीं थी।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Gossips 6067690793995366259

Watch in Video

Comments

item