संत हिरदाराम साहेब का निर्वाण दिवस 21 को

अजमेर। श्रृद्धेय संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम साहेब के निर्वाण दिवस के अवसर पर 21 दिसम्बर 2016 को महंत राम मुनि व महंत हनुमान राम के आशीर्...

अजमेर। श्रृद्धेय संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम साहेब के निर्वाण दिवस के अवसर पर 21 दिसम्बर 2016 को महंत राम मुनि व महंत हनुमान राम के आशीर्वाद से पुष्कर चुंगी चौकी के पास श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम में हवन, दुग्धाभिषेक, रामधुनी, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।

कार्यक्रम के अनुसार प्रातः8 बजे से 9 बजे तक हवन, प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक दुग्धाभिषेक, प्रातः10 बजे से 11 बजे तक रामधुनी व आरती के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन रखा गया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5202502884540712718
item