रिलीज से पहले ही हिट हुई रजनीकांत की कोचादियान

मुंबई। सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत की फिल्म कोचादियान रिलीज होने से पहले ही सुपरहिट हो गई है। फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दिन यू-ट्यूब पर ...

मुंबई। सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत की फिल्म कोचादियान रिलीज होने से पहले ही सुपरहिट हो गई है। फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दिन यू-ट्यूब पर 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा है।

फिल्म कोचादियान आठवीं सदी के पंडिया राजा कोचादियान रानाधिरन की कहानी पर आधारित है। ये फिल्म मोशन कैप्चर तकनीक पर बनी पहली भारतीय फिल्म है। इस तकनीक का प्रयोग हॉलीवुड की फिल्म टिनटिन और अवतार में किया जा चुका है।

गौरतलब है कि कोचादियान में रजनीकांत डबल रोल निभा रहे है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा दीपिका पादुकोण, आर शरत कुमार, जैकी श्रॉफ, शोभना और रूकमिनी विजय कुमार अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म का डायरेक्शन रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने किया है। फिल्म रजनीकांत के जन्मदिन के अवसर पर 12 दिसंबर को रिलीज हो रही है।





इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Entertainment 3115621676537577175

Watch in Video

Comments

item