कैलाश खेर के प्रशंसकों के लिए एक नई खबर
मुंबई। सूफी सिंगर कैलाश खेर के बारें में क्या बात करें, वो जब भी कोई गीत गाते हैं चाहे वो किसी फिल्म का हो या उनकी एलबम का गीत हो, हमेशा...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/09/A-new-news-for-fans-of-Kailash-Kher.html
मुंबई। सूफी सिंगर कैलाश खेर के बारें में क्या बात करें, वो जब भी कोई गीत गाते हैं चाहे वो किसी फिल्म का हो या उनकी एलबम का गीत हो, हमेशा ही श्रोताओं के सिर चढ़कर बोलता है। कैलाश खेर भी हमेशा ही अपने श्रोताओं के लिए कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। अब उनके चाहने वालों के लिए एक नई खबर लेकर आ रहें हैं खुद कैलाश।
जी हाँ, कैलाश खेर के प्रशंसकों के लिए नै खबर ये है कि अब तक उनके प्रशंसक महंगे दामों पर टिकट खरीद कर उनका कॉन्सर्ट सुनते थे लेकिन अब पहली ही बार घर बैठे उनके गीतों को सुन सकते हैं वेब कॉन्सर्ट में। सोनी इंडिया द्वारा लांच किये गये वेब कॉन्सर्ट में कैलाश खेर द्वारा लिखे और संगीतबद्ध किये रोमांटिक गीत 'नैना चार..." को कैलाश खेर और गायिका श्रेया घोषाल की आवाज़ में सुन सकते हैं।
भारत में इस तरह का लाइव कॉन्सर्ट पहली बार हो रहा है और ऐसा पहली बार है कि कैलाश खेर के लिखे गीत में उनके साथ कोई फिमेल सिंगर भी उनका साथ देगी। इससे पहले कैलाश खेर खुद ही लिखते थे और उनके बैंड कैलासा का संगीत होता था और आवाज़ भी उनकी ही होती थी। लोकगीत, संगीत और बोलियों पर आधारित कैलाश खेर के लिखे गीतों को जब मधुर आवाज़ की मलिका श्रेया और खुद कैलाश एक साथ गायेगें तो समाँ कितना रंगीन होगा इसका अंदाजा आप बिना लाइव कॉन्सर्ट सुने ही लगा सकते हैं।
इस तरह के पहले वेब कॉन्सर्ट के बारे में कैलाश खेर ने बताया कि, "यह अपनी तरह का पहला वेब कॉन्सर्ट है, एक अलग तरह का अनुभव है और इससे मुझे लगता है कि संगीत के क्षेत्र में भी बहुत बदलाव होगा। घर बैठे ही श्रोताओं को इस तरह कॉन्सर्ट सुनने को मिलेगा और क्या चाहिए उन्हें। भारतीय संगीत जगत में यह एक नई अवधारणा है।"
जी हाँ, कैलाश खेर के प्रशंसकों के लिए नै खबर ये है कि अब तक उनके प्रशंसक महंगे दामों पर टिकट खरीद कर उनका कॉन्सर्ट सुनते थे लेकिन अब पहली ही बार घर बैठे उनके गीतों को सुन सकते हैं वेब कॉन्सर्ट में। सोनी इंडिया द्वारा लांच किये गये वेब कॉन्सर्ट में कैलाश खेर द्वारा लिखे और संगीतबद्ध किये रोमांटिक गीत 'नैना चार..." को कैलाश खेर और गायिका श्रेया घोषाल की आवाज़ में सुन सकते हैं।
भारत में इस तरह का लाइव कॉन्सर्ट पहली बार हो रहा है और ऐसा पहली बार है कि कैलाश खेर के लिखे गीत में उनके साथ कोई फिमेल सिंगर भी उनका साथ देगी। इससे पहले कैलाश खेर खुद ही लिखते थे और उनके बैंड कैलासा का संगीत होता था और आवाज़ भी उनकी ही होती थी। लोकगीत, संगीत और बोलियों पर आधारित कैलाश खेर के लिखे गीतों को जब मधुर आवाज़ की मलिका श्रेया और खुद कैलाश एक साथ गायेगें तो समाँ कितना रंगीन होगा इसका अंदाजा आप बिना लाइव कॉन्सर्ट सुने ही लगा सकते हैं।
इस तरह के पहले वेब कॉन्सर्ट के बारे में कैलाश खेर ने बताया कि, "यह अपनी तरह का पहला वेब कॉन्सर्ट है, एक अलग तरह का अनुभव है और इससे मुझे लगता है कि संगीत के क्षेत्र में भी बहुत बदलाव होगा। घर बैठे ही श्रोताओं को इस तरह कॉन्सर्ट सुनने को मिलेगा और क्या चाहिए उन्हें। भारतीय संगीत जगत में यह एक नई अवधारणा है।"
