10 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे रानी मुखर्जी और...

मुंबई। नए साल 2014 की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड जगत से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि बॉलीवुड की खंडाला गर्ल यानि रानी मुखर्जी फरवरी...

मुंबई। नए साल 2014 की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड जगत से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि बॉलीवुड की खंडाला गर्ल यानि रानी मुखर्जी फरवरी माह में शादी के बंधन में बांधने जा रही है।  जी हां, रानी मुखर्जी अब जल्द ही शादी करने वाली है, हालांकि रानी की शादी पहले ही तय हो गई थी, लेकिन डेट फिक्‍स नहीं हुई थी।

बॉलीवुड सूत्रों के अनुसार खबर है कि 10 फरवरी को दो रानी मुखर्जी और आदित्य चौपड़ा एक-दूजे के हो जाएंगे और अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने वाले हैं। हालांकि रानी अपने रिश्‍ते को लेकर बहुत दिनों तक मीडिया से बचती रही थीं, लेकिन आखिरकार शादी की खबर मीडिया के सामने आ ही गई।

सूत्रों के मुताबिक 10 फरवरी को जोधपुर में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हाल ही में नीता अंबानी के जन्मदिन पर पहुंची रानी मुखर्जी ने अपनी शादी के लिए उमेद भवन पैलेस बुक कर लिया है। गौरतलब हो कि रानी मुखर्जी और आदित्‍य चोपड़ा कई सालों से एक दूसरे के काफी करीब थे, लेकिन दोनों इस रिश्‍ते को लेकर कुछ कहने से बचते रहे हैं।

(सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें)

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 6229731117451050984
item