पुराने वर्ष की विदाई, नववर्ष कीे बधाई

जयपुर। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की वैशाली नगर शाखा ने सेन्ट्रल पार्क में पुराने वर्ष की विदाई, नववर्ष कीे बधाई का ...

जयपुर। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की वैशाली नगर शाखा ने सेन्ट्रल पार्क में पुराने वर्ष की विदाई, नववर्ष कीे बधाई का कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे पुराने वर्ष मे जो भी अच्छा बुरा कर्म किया, उसको बिती बातो को बिन्दी लगाओ ओर नववर्ष के आगमन पर अच्छा कर्म करे ओर नववर्ष पर अपने जीवन मे खुशी मे रहने की नवीनता को अपनाने कुछ धारणायुक्त टिप्स बताए।

इस मौके पर यहां मौजूद सभी ब्रह्मा कुमारी बहनों और भाइयों ने सभी को आपस में नववर्ष की बधाईयां दी एवं सभी ने 15-15 लोगों का ग्रुप बनाकर अन्ताक्षरी व आँखों पर कपडे की पटी बांधकर लकडी से मटका फोडना तथा रस्सा खिचना आदि खेल खेले गए।

इसके बाद आखिर में सभी ने मिलकर नृत्य व गाने के साथ पिकनिक भी मनाई ओर मिठाई के साथ सौगात दी गई। अन्त मे सभी ने मिलकर देश व दुनिया को मेडिटेशन के द्वारा शांति का योगदान दिया।

(सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें)


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1934314736171974334
item