लघु उद्योग मंडल भवन में उद्यमियों ने किया विधायकों का बहुमान

बालोतरा। औद्योगिक नगरी के बालोतरा लघु उद्योग मंडल एवं बालोतरा वॉटर पोल्यूशन कंट्रोल एण्ड रिचर्स फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा लघु उद्योग मंडल भवन ...

बालोतरा। औद्योगिक नगरी के बालोतरा लघु उद्योग मंडल एवं बालोतरा वॉटर पोल्यूशन कंट्रोल एण्ड रिचर्स फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा लघु उद्योग मंडल भवन में बाड़मेर जिले के भाजपा नव निर्वाचित विधायकों का बहुमान कर अभिनंदन किया गया।

अभिनंदन समारोह में पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी, बायतु विधायक कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, शिव विधायक कर्नल मानवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत सहित लघु उद्योग मंडल अध्यक्ष रूपचंद सालेचा व सचिव जुगलकिशोर सिंघल मंच पर उपस्थित थे।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कर्नल मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सुराज संकल्प यात्रा से लेकर विधानसभा चुनाव के पोलिंग के दिन तक कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत व लगन से जो कार्य किया उसी के बल पर आज राजस्थान में भाजपा ने नया इतिहास रचा है। उन्होने कहा कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहे और उद्योग भी चलें इसके लिए हमें स्थाई समाधान ढूंढऩा होगा।

विधायक अमराराम चौधरी ने कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं है छत्तिस कौम की जीत हैं। छत्तिस कौम के लोगों ने मुझ पर विश्वास किया उस विश्वास पर खरा उतरनें का प्रयास करूंगा। उन्होने कहा कि उद्योग के विकास के लिए मेरी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रदूषण के स्थाई समाधान के लिए मुख्यमंत्री से वार्तालाप कर हल निकाला जाएगा।

बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि यहां के मजदूरों की समस्याओं के लिए मैने पूर्व में भी संघर्ष किया था लेकिन उस संघर्ष की बदौलत आप के सहयोग से मै आपकी समस्याओं को हल करवाने की पुरजोंर कोशिश करूंगा। किसानों की उपजाऊ जमीन खराब नहीं हो तथा पर्यावरण भी शुद्ध रहें उसका भी ध्यान रखना जरूरी हैं। लघु उद्योग मंडल अध्यक्ष रूपचंद सालेचा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए उद्योग की समस्याओं से अवगत करवाया। स्वागत गीत प्रकाश श्रीमाल व सुरेश चितारा ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर ओसवाल समाज व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, अरबन बैंक अध्यक्ष राजेश जैन, किशोर सिंघवी, भंवरलाल महेश्वरी, चंपालाल गोलेच्छा, जसोल लघु उद्योग मंडल अध्यक्ष डूंगरचंद सालेचा, खीमराज भंड़ारी, मंगलाराम टांक, नंदलाल ड़ीडवानिया, अशोक डांगरा, धनराज चौपड़ा, सुभाष मेहता, शिव कुमार, नरेश पाटोदी, गौतम चौपड़ा, अमृत सिंघवी, गोविंद मेघवाल, अमराराम सुंदेशा, पार्षद नेमीचंद माली, रोहित सोलंकी, रिको एमड़ी कटियार, पुलिस उप अधीक्षक अमृत जीनगर, प्रदूषण बोर्ड के राकेश धींगड़ा सहित सैकड़ो उद्यमी उपस्थित थे।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 6073708148329522150
item