प्यारे मोहन त्रिपाठी संयूक्त निदेशक पद पर पदोन्नत

Pyare Mohan Tripathi, AJmer PRO, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग अजमेर, प्यारे मोहन त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक
अजमेर। राज्य सरकार ने आज एक आदेश जारी कर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, अजमेर के उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया है। त्रिपाठी अजमेर में ही पदस्थापित रहेंगे।

त्रिपाठी का फरवरी 2013 में उप निदेशक और इससे पूर्व दिसम्बर 2008 में सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नति हुई। 18 अप्रैल 1980 को सहायक जन सम्पर्क अधिकारी के रूप में चयनित होने के पश्चात 1986 में जन सम्पर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नति हुई।

त्रिपाठी चूरू, बीकानेर, भीलवाड़ा, जयपुर व राजस्थान आवसन मण्डल में जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर पदस्थापित रहे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 3655557898503283803
item