पत्नी के सहकर्मी को कॉरियर के पार्सल में भेजा जिन्दा सांप
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/10/jealous-man-sent-live-snake-to-his-wife-colleague.html
बेंगलुरु। एक ईर्ष्यालु पति ने अपनी पत्नी के साथ उसकी कंपनी में कार्य करने वाले सहकर्मी को आगाह करने के लिए इस खतरनाक उपहार कॉरियर के पार्सल में भेजा, जिसमे एक जिन्दा सांप था। जी नहीं, अगर आप ये सोच रहे हैं की ये किसी हिंदी फिल्म का कोई सीन है, तो आप गलत है। क्योंकि, ये किसी फिल्म का दृश्य नहीं, बल्कि एक वास्तविक घटना है, जो घटित हुई है बेंगलुरु में।
दरअसल, अपनी पत्नी के साथ उसकी कंपनी में कार्य करने वाले एक सहकर्मी से ईर्ष्या भाव रखने वाले एक पति ने ऐसा किया है। इस तरह पार्सल में जिन्दा सांप भिजवाकर वह उस कर्मचारी को चेतावनी देना चाहता था। पार्सल में सांप के साथ उस कर्मचारी के नाम का एक पत्र भी था, जिसमे लिखा था कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे।
खबर के अनुसार ये हादसा हुआ है बेंगलुरु शहर के शिवानंद सर्किल में बेंगलुरु इलेक्ट्रिक सप्लाई कम्पनी में कार्य करने वाले 40 वर्षीय कैथ डिसिल्वा के साथ, जिसे कोरियर में आये एक पार्सल को खोलने पर उसमे एक जिन्दा सांप मिला।
पार्सल को खोलते ही उसमे से निकला सांप उसे फुंफकारने लगा, जिससे घबराकर उसने पार्सल को दूर फैंक दिया। इसके बाद जब पार्सल में से सांप निकालकर भाग गया तब वह पार्सल के पास पहुंचा तो उसमे उसे एक चिट्ठी मिली, जो उसके नाम की थी। चिट्ठी में लिखा था कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे।
सब कुछ हो जाने के बाद वह कर्मचारी पास के पुलिस स्टेशन पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
In English : Jealous man sent a dangerous gift to his wife's colleague to warn him
दरअसल, अपनी पत्नी के साथ उसकी कंपनी में कार्य करने वाले एक सहकर्मी से ईर्ष्या भाव रखने वाले एक पति ने ऐसा किया है। इस तरह पार्सल में जिन्दा सांप भिजवाकर वह उस कर्मचारी को चेतावनी देना चाहता था। पार्सल में सांप के साथ उस कर्मचारी के नाम का एक पत्र भी था, जिसमे लिखा था कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे।
खबर के अनुसार ये हादसा हुआ है बेंगलुरु शहर के शिवानंद सर्किल में बेंगलुरु इलेक्ट्रिक सप्लाई कम्पनी में कार्य करने वाले 40 वर्षीय कैथ डिसिल्वा के साथ, जिसे कोरियर में आये एक पार्सल को खोलने पर उसमे एक जिन्दा सांप मिला।
पार्सल को खोलते ही उसमे से निकला सांप उसे फुंफकारने लगा, जिससे घबराकर उसने पार्सल को दूर फैंक दिया। इसके बाद जब पार्सल में से सांप निकालकर भाग गया तब वह पार्सल के पास पहुंचा तो उसमे उसे एक चिट्ठी मिली, जो उसके नाम की थी। चिट्ठी में लिखा था कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे।
सब कुछ हो जाने के बाद वह कर्मचारी पास के पुलिस स्टेशन पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
In English : Jealous man sent a dangerous gift to his wife's colleague to warn him