झूलेलाल मन्दिर में असू चाँद उत्सव मनाया
अजमेर। चौरसियावास रोड, वैशाली नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल सेवा मंण्डली व्दारा दिनांक 13 से 15 अक्टूबर तीन दिवसीय ‘‘असूच...
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/10/blog-post_75.html
अजमेर। चौरसियावास रोड, वैशाली नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल सेवा मंण्डली व्दारा दिनांक 13 से 15 अक्टूबर तीन दिवसीय ‘‘असूचांद महोत्सव’’ बडे धूम-धाम से मनाया गया ।
मंदिर के महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि बुधवार को असुचांद के दिन श्री झूलेलालजी की पवित्र महाजोत जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी, समााज सेवी राम मटाई,गीता मटाई, शंकर टिलवानी परिवार एंव मोरियानी परिवार व्दारा जगाई गई ।
मशहूर गायक भगत महेश एंण्ड पार्टी द्वारा शानदार भजनों एंव पंजणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें‘‘अज त असांजा भाग भला थिया लाल उडेरो आयो आ‘‘, एंव मुहिंजो झूलंण त पीरन जो पीर आ जेहिंजी संगत त खंण्ड ऐं खीर आ एंव श्री झूलेलालजी के पंजणे गाये गये इन भजनों पर उपस्थित दर्शकगण झूमनें को मजबूर हो गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राम मटाई एंव गीता मटाई के वैवाहिक जीव के सफल 51 वर्ष पूर्ण होनें पर मंदिर में आरती के पूर्व श्री झूलेलाल सेवा मंण्डली के टस्टियों व्दारा शॉल ओढाकर एंव माला पहनाकर दीर्घायु व स्वस्थ्य जीवन के लिये मंगल कामना की गई ।
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी नें ऐसे आयोजनों के लिए बधाई देते हुए युवा पीढी में सनातन धर्म की जानकारी देनें के सफल आयोजन एंव प्रेरणादायी बताया ।
मंदिर के अध्यक्ष नेवंदराम बसरमलानी एंव शंकर टिलवानी नें असू चांद के बारे में जानकारी दी गई एंव असूचांद का महत्व बताया । उसके बाद महा आरती की गई इस महाआरती में, जयप्रकाश मंधाणी, ईश्वरदास जेसवानी, गोवर्धन बालानी, भैरूमल शिवनानी, बलराम वंजानी, होतचंद मोरियानी, किशन केवलानी एंव श्रध्दालु उपस्थित थे।
मंदिर के महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि बुधवार को असुचांद के दिन श्री झूलेलालजी की पवित्र महाजोत जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी, समााज सेवी राम मटाई,गीता मटाई, शंकर टिलवानी परिवार एंव मोरियानी परिवार व्दारा जगाई गई ।
मशहूर गायक भगत महेश एंण्ड पार्टी द्वारा शानदार भजनों एंव पंजणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें‘‘अज त असांजा भाग भला थिया लाल उडेरो आयो आ‘‘, एंव मुहिंजो झूलंण त पीरन जो पीर आ जेहिंजी संगत त खंण्ड ऐं खीर आ एंव श्री झूलेलालजी के पंजणे गाये गये इन भजनों पर उपस्थित दर्शकगण झूमनें को मजबूर हो गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राम मटाई एंव गीता मटाई के वैवाहिक जीव के सफल 51 वर्ष पूर्ण होनें पर मंदिर में आरती के पूर्व श्री झूलेलाल सेवा मंण्डली के टस्टियों व्दारा शॉल ओढाकर एंव माला पहनाकर दीर्घायु व स्वस्थ्य जीवन के लिये मंगल कामना की गई ।
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी नें ऐसे आयोजनों के लिए बधाई देते हुए युवा पीढी में सनातन धर्म की जानकारी देनें के सफल आयोजन एंव प्रेरणादायी बताया ।
मंदिर के अध्यक्ष नेवंदराम बसरमलानी एंव शंकर टिलवानी नें असू चांद के बारे में जानकारी दी गई एंव असूचांद का महत्व बताया । उसके बाद महा आरती की गई इस महाआरती में, जयप्रकाश मंधाणी, ईश्वरदास जेसवानी, गोवर्धन बालानी, भैरूमल शिवनानी, बलराम वंजानी, होतचंद मोरियानी, किशन केवलानी एंव श्रध्दालु उपस्थित थे।