मिजोरम के सैहा में भूकंप के झटके
नई दिल्ली। मिजोरम के सैहा जिले में आज शाम को भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प की तीव्रता करीब 4.1 रिएक्टर पैमाने पर बताई जा रही है। ...
हालांकि राहत की बात है कि इस भूकम्प में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 4:55 बजे पर आये भूकंप के झटके से सैहा जिला बुरी तरह से हिल गया था। भूकम्प का केन्द्र बिन्दु उत्तर में 22.3 डिग्री अक्षांश और 92.9 डिग्री देशांतर में स्थित था और 10 किलोमीटर गहराई पर स्थित था।