4 आईएएस एवं 27 आरएएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर। राज्य सरकार ने चार आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) तथा सत्ताईस आरएएस (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थाप...

Transfer, DOP, Transfer of IAS, Transfer of RAS, तबादले, आईएएस अधिकारियों के तबादले, आरएएस अधिकारियों के तबादले
जयपुर। राज्य सरकार ने चार आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) तथा सत्ताईस आरएएस (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया है।

आईएएस : कार्मिक विभाग के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार उद्योग विभाग के आयुक्त अभय कुमार का पदस्थापन आयुक्त के साथ कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी विभाग में, शासन सचिव कुंजी लाल मीणा को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर में महानिदेशक, पदस्थापन के आदेशों की प्रतीक्षा में रोहित कुमार को आपदा प्रबंध एवं सहायता विभाग में शासन सचिव एवं रोजगार गारंटी योजना में आयुक्त तथा शंकर लाल कुमावत को राजस्थान आवासन मंडल में सचिव लगाया गया हैं।
 
आरएएस : इसी तरह कुशल कुमार कोठारी को उपखण्ड अधिकारी सलूम्बर से नागौर जिले में खींवसर उपखण्ड अधिकारी, रामेदव को खींवसर उपखण्ड अधिकारी से उपखण्ड अधिकारी सांचौर, आलोक कुमार सैनी को उपखण्ड अधिकारी सांचौर से उपखण्ड अधिकारी राशमी (चित्तौडगढ) एवं गोविन्द सिंह देवड़ा को उपखण्ड अधिकारी राशमी (चित्तौडगढ) से भूमि अवाप्ति अधिकारी नगर विकास न्यास उदयपुर नियुक्त किया गया है।

चांदमल वर्मा को उपखण्ड अधिकारी उदयपुर के सलूम्बर, हर्षवर्धन सिंह राठौड को उपखण्ड अधिकारी छत्तरगढ (बीकानेर), कन्हैया लाल सोनगरा को उपखण्ड अधिकारी पीलीबंगा, संगीता मीणा को उपखण्ड अधिकारी नैनवा (बूंदी), बृजमोहन नोगिया को उपखण्ड अधिकारी पीपलू (टोक) एवं शिवदत्त गौड को सहायक कलक्टर एवं कार्यापालक मजिस्ट्रेट जयपुर शहर लगाया गया है।

रामखिलाडी मीणा द्वितीय को उपखण्ड अधिकारी शिव (बाडमेर), इन्दाराम मेघवंशी को उपखण्ड अधिकारी मावली (उदयपुर), लालसिंह देवडा को उपखण्ड अधिकारी बागीडोरा (बांसवाडा), बजरंग लाल वर्मा को उपखण्ड अधिकारी गडी (बांसवाडा), श्याम सिंह राजपुरोहित को कुलसचिव, सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर, ओमप्रकाश चतुर्थ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बाडमेर, हरभान मीणा को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अलवर तथा कालूराम को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नागौर नियुक्त किया गया हैं।

इसी प्रकार से सुरेश चन्द्र को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट चित्तौडगढ, रामनाथ चाहिल को निदेशक माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान उदयपुर, हर्ष सावन सूखा को अतिरिक्त आयुक्त टीएडी उदयपुर, निस्काम दिवाकर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बांसवाडा, राधाकृष्ण मीणा द्वितीय को उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर लगाया गया हैं।

सूबेसिंह यादव को रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, तेजाराम चौधरी को उपखण्ड अधिकारी रामसर (बाडमेर), श्रीकृष्ण शर्मा को उपखण्ड अधिकारी सपोटरा (करौली) तथा मणिलाल तीरगर को उपखण्ड अधिकारी धौरीमन्ना (बाडमेर) में नियुक्त किया गया है।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7141065584371714370

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item