असम में बोडो उग्रवादियों का हमला, 35 लोगों की मौत
गुवाहाटी। असम में एक बार फिर बोडो उग्रवादियों ने कहर बरपाया है। असम के कोकाझार और सोनितपुर जिलों में आज शाम नेशनल डेमोक्रेंटिक फ्रंट आफ ...
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की ये घटनाएं सोनितपुर के मैतालुबस्ती और बतासीपुर तथा कोकराझार के उल्टापानी और सेरफंगुरी क्षेत्रों में एक घंटे के अंदर हुई। कोकाझार जिले में रविवार को सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एनडीएफबी के दो उग्रवादियों की मौत के प्रतिशोध में यह हमला किया गया था। अरुणाचल प्रदेश सीमा के करीब मैतालुबस्ती में उग्रवादियों की ताबडतोड फायरिंग में ही 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है।
शुरूआती जानकारी के अनुसार इस हमले जितने लोग इस हमले में मारे गये हैं उनमें से ज्यादातर लोग आदिवासी समुदाय के हैं। सबसे पहले दो गांवों में हत्या की गई, इसके बाद उग्रवादियों ने आसपास के इलाकों में भी गोलीबारी शुरू कर दी। खबरों के अनुसार इस हमले में मारे जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है, चुकि घटना जहां घटी है वह इलाका बहुत पिछड़ा हुआ है, इसलिए खबर पुर्ण रूप से निकलकर बाहर नहीं आ रही।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून और व्यवस्था) एस एन सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, बोडोलैंड के नैशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफबी) के शांति वार्ता विरोधी एक गुट के उग्रवादियों द्वारा कोकराझार जिले के सरलपारा गांव और सोनितपुर जिले के शांतिपुर गांव में हमला कर दिया गया। सिंह ने कहा, उग्रवादियों ने यह हमला सुरक्षा बलों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के विरोध में किया है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने अपनी तरफ से इस अभियान को तेज कर दिया था, जिससे उग्रवादी नाराज थे।
गौरतलब है कि असम पुलिस के जवान और सेना के एक संयुक्त अभियान के दौरान ने रविवार को पड़ोसी जिले चिरांग में भूटान सीमा के पास दो बोडो उग्रवादियों को मार गिराया था। सोमवार को कोकराझाड़ में आंतकियों ने ग्रेनेड हमला कर नेपाल मूल के तीन लोगों को घायल कर दिया था। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने मंगलवार को इस गुट के हमले पर टिप्पणी करते हुए कहा था हम किसी की धमकी से नहीं प्रभावित नहीं होने वाला हमारा अभियान जारी रहेगा।
इस बीच मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इन घटनाओं की कडी निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है। गोगोई ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाले मंत्रियों को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति और राहत एवं बचाव के कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी इन हमलों का जिम्मेदार होगा, उसकी पहचान कर उसे सजा दी जाएगी।