एक बार फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल हुआ सस्ता

Petrol, Diesel, price hiked, petrol price hiked, diesel price cut, petrol-diesel, फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, पेट्रोल डीजल
नई दिल्ली। पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर से सोमवार को पेट्रोल कीमतें बढ़ाने का निर्णय किया है है, जिसके चलते पेट्रोल के दाम में 64 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि किसानों के लिए राहत की खबर है कि डीजल के दाम में कटौती का फैसला किया गया है, जिसके चलते डीजल 1.35 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जाएगी। बढ़ी हुई कीमतें सोमवार मध्यरात्रि से लागू हो जाएगी।

गौरतलब है कि मई से अब तक पेट्रोल की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। वहीं दूसरी ओर, डीजल के मामले में इससे पिछली दो बार कीमतों में बढोतरी की गई थी। इससे पहले पिछले एक पखवाडे़ में पेट्रोल की दर में 7.09 और डीजल में 5.08 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।

दिल्ली में कल से पेट्रोल 66.93 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिलेगा जो अभी 66.29 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 50.93 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा। अभी डीजल की कीमत 52.28 रुपये प्रति लीटर है। 16 मई को पेट्रोल के दाम 3.13 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम 2.71 रुपये प्रति लीटर बढाए गए थे। हालांकि पिछले कुछ समय में पेट्रोल की कीमतों में इजाफा जरूर हुआ है लेकिन केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद पेट्रोल की कीमतों में 10 बार कमी भी की गई थी।

अगस्त, 2014 से लेकर फरवरी, 2015 के दौरान पेट्रोल की कीमतों में 10 बार कटौती की गई थी, जबकि अक्टूबर, 2014 से लेकर फरवरी, 2015 के दौरान डीजल के दाम 6 बार घटाए गए। लेकिन अब एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में इजाफा होने से आम आदमी की जेब ढीली होगी। वहीं, डीजल की कीमतों में हुई कटौती का लाभ किसानों को मिलेगा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 1762611193001106491
item