जल सेवा सबसे बडा परोपकारी कार्य : टहलयानी

Prakash Tahalyani Ajmer, Abha Gandhi, Rajesh Gandhi, जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश टहलयानी
अजमेर। जन कल्याण के हितार्थ जो काम किया जाये वही सच्ची सेवा है, हमें भी यथासंभव हर तरह से सेवा कार्य करते रहना चाहिए। जल सेवा ही सबसे परोपकारी कार्य है उक्त उदगार जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश टहलयानी ने वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उघान मे वाटर हट का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कहे।

समारोह में विशिष्ठ अतिथि समाजसेवा काली चरण खण्डेलवाल ने कहा कि जल सेवा से बडा कोई उपकारी कार्य नहीं है हमारे वेद-पुराणों में भी इसका महत्व बताया गया है। इसी कारण पुराने लोग प्याउ एवं धर्मशालाओं के निर्माण पर ज्यादा ध्यान देते थे। इस अवसर पर उपेन्द्र शर्मा पार्षद सुनील कोठारी, सेक्टर 1 के अध्यक्ष आहुजा ने भी सम्बोधित किया।

इससे पूर्व अतिथियो का सुनील मालाकार, कानाराम जाखड, दिलीप किरनानी, सुरेन्द्र जैन प्रकाष सांखला ने माला पहनाकर स्वागत किया। उद्यान समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी ने बताया कि नरेश अग्रवाल एवं राजेश गर्ग के सहयोग से पूर्ण सुविधा युक्त वाटर कुलर लगाया गया।

इस अवसर पर श्रीकिशन पारीक, नरेन्द्र खण्डेलवाल, अश्विनी गुलाटी, किशन लखवानी, दिलीप कालानी, सुरेश बीकानेरिया, मनु अग्रवाल, आभा गांधी, अनिता गर्ग, राजेश बीकानेरिया सहित अन्य प्रभुत्व लोग उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7467368400224214703
item